आयुष आनंद ने बताया कैसा होगा चिन्मय का रोल, खुलेगा पत्नी से दूर रहने का राज
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आयुष आनंद की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है। वह चिन्मय का रोल निभाएंगे। बीते कुछ वक्त से हिंट मिल रही थी कि अपकमिंग ट्रैक में चिन्मय की कहानी दिखाई जाएगी। अब एक इंटरव्यू में आयुष ने अपने कैरेक्टर के बारे में हिंट दी है। अब अपकमिंग एपिसोड्स में पता चलेगा कि चिन्मय शादी के बाद घर छोड़कर क्यों चला गया और यशवंत राव उसे पसंद क्यों नहीं करता है।
नेगेटिव नहीं है चिन्मय
शो में सुरेखा अक्सर अपने बेटे को याद करती है लेकिन रीसेंटली राव साहब को उस पर गुस्सा निकालते दिखाया गया। चिन्मय का किरदार आयुष आनंद निभाएंगे। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया, चिन्मय नेगेटिव कैरेक्टर नहीं है। वह ग्रे शेड लिए हुए है। वह जो करता है उसके पीछे वजह भी है। उसके पिता उससे नफरत करते हैं और उसके पास वजह भी है कि वह क्यों भोसले परिवार में वापस नहीं आ रहा।
चिन्मय मचाएगा बवाल
आयुष ने बताया, जो किरदार मैं निभाने जा रहा हूं उसकी कई लेयर्स हैं। वह काफी जिद्दी है। अगर वह कुछ पाने की ठानता है तो हर कीमत पर उसे पाकर रहता है। भोसले परिवार की जिंदगी में बवाल लेकर आएगा। आयुष अभी गुम है किसी के प्यार में शो की बाकी कास्ट से नहीं मिले हैं। आयुष सेट पर आउटफिट ट्रायल वगैरह के लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह बन्नी चाओ का हिस्सा थे और इस सेट पर आकर लगा जैसे ये वही जगह है।