मनोरंजन

‘मैडनेस मचाएंगे’ शो पर ग्रेट खली का मजाक उड़ाना कॉमेडियन को पड़ा भारी, गुस्से में रेसलर ने सेट की तोड़फोड़ पटका जमीन!

कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में कॉमेडियन अपनी कॉमेडी से दर्शकों के साथ ही शो पर आए खास मेहमानों को भी हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं। लेकिन इस बार कॉमेडियन की कॉमेडी उन पर भी भारी पड़ गई। जी हां! ‘मैडनेस मचाएंगे’ के शो पर इस बार बतौर गेस्ट बनकर WWE रेसलर द ग्रेट खली, अदा शर्मा, सुरभी चंद्रा, और काम्या पंजाबी पहुंचने वाले हैं। ऐसे में कॉमेडियन गेस्ट को इंप्रेस करने के लिए जुट गए। लेकिन रेसलर खली से मजाक करना सिद्धार्थ सागर को भारी पड़ गया। रेसलर ने सिद्धार्थ की जमकर पिटाई करने के साथ ही सेट पर तोड़फोड़ मचा दिया। इस दौरान का वीडियो देखकर सभी हैरान हैं।

सेट पर खली ने मचाया बवाल

कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखकर सभी हैरान हैं। दरअसल, सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, खली का मजाक उड़ाते हैं। ऐसे में खली पहते तो सिद्धार्थ की कॉमेडी को एंजॉय करते हुए हंसते नजर आए, लेकिन बाद में जब मजाक की सीमा पार होने लगी तो उन्हें काफी गुस्सा आ जाता है।

सिद्धार्थ की इस बात पर आया खली को गुस्सा

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने खली का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘खली तो अंडे खाने के इतने शौकीन थे इनको लेकर मुर्गियों में दहशत थी। एक मुर्गी इतनी गधी वो भैंस का कॉस्ट्यूम पहनकर निकली बाहर, पता ही नहीं था कि ये दूध के भी शौकीन हैं। इन्होंने दूध निकालना शुरू किया और उसने फिर अंडे दे दिए।’ बस फिर क्या था, सिद्धार्थ की ये बात सुनकर खली को काफी गुस्सा आया।

खली ने की सिद्धार्थ की जमकर पिटाई

खली को सिद्धार्थ सागर की बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने सामने रखी हुई टेबल को जोर से लात मारी। इसके बाद सेट पर सामान फेंकना शुरू कर दिया। फिर खली, सिद्धार्थ के बाल खींचते हुए उनसे गुस्से में कहते हैं- ‘बोलो कितने अंडे चाहिए।’ खली का ये रूप देखकर सिद्धार्थ डर जाते हैं। लेकिन खली का गुस्सा शांत नहीं होता है वो उन्हें बाल खींचते हुए जमीन पर पटक देते हैं। ये सब देखकर शो की होस्ट हुमा कुरैशी के चेहरे का रंग उड़ जाता है। अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या वाकई में खली ने सिद्धार्थ की वाकई में पिटाई की है या फिर ये शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया है। ‘मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हसाएंगे’ हर शनिवार-रविवार को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button