उत्तराखंड

हैलो! आप किस प्रत्याशी को वोट देंगे, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों के मन टटोलने का फार्मूला

हैलो,….आप किन्हें वोट देंगे? यदि भाजपा को तो एक दबाएं, यदि कांग्रेस को तो दो दबाएं और यदि किसी अन्य को वोट देना चाहते हैं तो तीन दबाएं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच इन दिनों मोबाइल पर आजकल यह मैसेज भी आम हो रहा है।

इसके जरिए मतदाताओं से उनके लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में राय ली जा रही है। हर लोकसभा क्षेत्र के लिए इस प्रकार के अलग अलग मैसेज बनाए गए हैं। ऐन चुनाव के बीच राजनीतिक दल अपने मतदाताओं के मन को टटोलने के लिए नए फार्मूले पर काम कर रहे हैं।

जनसभाएं, पदयात्राएं और बैठकों के जरिए तो मतदाताओं से सीधा जुड़ने की कोशिश की ही जा रही है। अब मोबाइल के जरिए भी मतदाता के मन की बात जानने की कोशिश हो रही है। एक राजनीतिक दल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा होता है।

खासकर उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में दूरदराज क्षेत्रों में जा पाना काफी कठिन होता है। आज बेहतर इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं की वजह से ज्यादातर क्षेत्र वर्चुअल रूप से सहज पहुंच में आ चुका है। मोबाइल पर संवाद करने से मतदाता के मन को समझने में सहायता मिलती है।

इस सर्वे से मिलने वाले इनपुट के आधार पर अपने अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों का आकलन किया जा सकता है। मतदाता इसमें अपनी राय जाहिर कर सकते हैं। वो जिस भी दल को वोट देने के इच्छुक होंगे, उस क्रम के बटन को दबा कर पसंद जाहिर कर सकते हैं।

हालांकि उनका कहना है कि इस प्रकार के सर्वे शतप्रतिशत भी सही होते। कई बार लोग जानकर दूसरी राय भी दर्ज कर देते हैं। लेकिन फिर भी कुछ आइडिया मिल जाता है।

क्यूआर कोड से मांग रहे चंदा
लोकसभा चुनाव में इस बार क्यूआर कोड में शामिल हो गया है। चुनाव में कुछ प्रत्याशी जनता से वोट के साथ साथ आर्थिक सहायता भी मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर बाकायदा इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किए जा रहे हैं।

एक प्रत्याशी ने कहा कि क्यूआर कोड की मदद से कोई भी व्यक्ति, समर्थक किसी भी स्थान से आर्थिक सहायता कर सकता है। इसमें कोई चोरी भी नहीं है। क्यूआर कोड होने की वजह से एक एक पैसे का हिसाब भी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button