क्यों ट्रेंड हो रहा पहली लाठी मुझे मार, मोदी पर बिगड़े बोल से कांग्रेस नेता ने थमाया बीजेपी को नया मुद्दा
एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं ने अपनी गलत बयानबाजी से बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया है। पहले ही पार्टी अपने नेताओं के लगातार हो रहे मोहभंग को लेकर संकट का सामना कर रही है। इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी पर अमर्यादित बयान दे दिया। महंत के बिगड़े बोल के बाद सोशल मीडिया पर नई मुहिम शुरू हो गई है। बीजेपी नेता पहली लाठी मुझे मार के नाम से लगातार वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता चरण दास के पीएम नरेंद्र मोदी पर बिगड़े बोल के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता ‘पहली लाठी मुझे मार’ हैश टैग के साथ सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और गृह मंत्री विजय शर्मा के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
मामला क्या है
दरअसल, मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए चरण दास महंत की जुबान फिसल गई। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से कहा कि हमे ऐसा रक्षक चाहिए, जो डंडा मारकर सिर फोड़ दे और चीन भेज दे। चरणदास ने यह बात पीएम मोदी के संदर्भ में कही थी। महंत राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए रैली स्थल पर पहुंचे थे। महंत जब इस तरह का बयान दे रहे थे, बघेल मंच पर ही मौजूद थे। बीजेपी नेताओं ने इस बयानबाजी के खिलाफ कांग्रेस को चुनाव में सबक सिखाने की बात कही है।
यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने बीजेपी को चुनाव से ऐन पहले मुद्दा दिया हो। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इस तरह के कई बयान कांग्रेस नेताओं की तरफ से दिए गए, जिसे बीजेपी ने खूब भुनाया। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया था- पीएम मोदी हर जगह कह रहे हैं कि कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी। अगर ऐसा हो गया तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक पर फांसी लगा लेंगे। इससे पहले 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच आदमी शब्द का प्रयोग किया था।
बीते महीने पीएम नरेंद्र मोदी एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि विपक्षी दल उन्हें अभी तक 109 बार गालियां दे चुके हैं। पीएम ने कहा था कि एक तरफ बीजेपी सरकार देश के भविष्य को लेकर लगातार योजनाएं बना रही है। हम अगली सरकार के पहले 100 दिनों का खाका तैयार करने में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने मुझे 109वीं गाली दी। विपक्षी नेताओं का काम सिर्फ अब यही रह गया है।