उत्तराखंड

सुस्त हो गई कांग्रेस, सत्ता की भूख नहीं; चुनाव के बीच हरीश रावत ने उठा दिए सवाल

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी में सत्ता के लिए भूख कम हो गई है। हर स्तर पर हमारी जगह बीजेपी ने ले ली है। जब तक हम उन्हें उनके स्थान से हटाएंगे नहीं तब तक हम कैसे अपने मोहल्ले, गांव के नेता कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक करो या मरो के तहत इस चुनाव को नहीं लड़ेंगे, काम नहीं चलेगा।

हरीश रावत ने कहा, ‘हमें सत्ता के लिए भूख पैदा करनी होगी। हर स्तर पर हमारा स्थान बीजेपी ने ले लिया है। राज्य, गांव के स्तर पर भी उनके कार्यकर्ताओं ने हमारा स्थान ले लिया है। हम जबतक उन्हें उनके पद से नहीं हटाएंगे तब तक कैसे अपने गांव, मोहल्ले और ब्लॉक के नेता हो पाएंगे। उस भूख को पैदा करने के लिए हमारे जो गठबंधन के साथी हैं, वो हमारा सहयोग करें।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि करो या मरो की भावना के बिना काम नहीं चल पाएगा। उन्होंने कहा, ‘इस समय प्रत्येक व्यक्ति को, प्रत्येक कांग्रेस दल को अपनी स्वयं की शक्ति का आह्वान करना है। बहुत सारी दिक्कतें पार्टी के सामने खड़ी हैं। सत्ता दल द्वारा धनशक्ति और सत्ताशक्ति का किया जा रहा है। जब तक हम इसमें करो या मरो की भावना से चुनाव नहीं लड़ेंगे काम नहीं चलेगा।’

पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘हमें सत्यता को स्वीकार करना होगा। भाजपा सत्तारूढ़ दल होते हुए भी सक्रिय है। हम सक्रिय नहीं हैं। हमें उससे ज्यादा सक्रिय होना चाहिए क्योंकि हमें उन्हें उनके पद से हटाना है। हमें अपना स्थान, जो भाजपा ने ले लिया है उसे वापस प्राप्त करना है। उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में सत्ता की भूख दे रही है। उनके पास लोकसभा चुनाव एक मौका है। बड़ी जबरदस्त टक्कर इस समय कांग्रेस के लोग दे रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी। इस बार पौड़ी लीड कर रहा है। मेरी कोशिश है कि जीत के लिए हरिद्वार पौड़ी के साथ कंधे से कंधा मिलकार चले।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button