देश

इतना नीचे गिर गई कांग्रेस, राहुल गांधी पर INDIA के साथी भी भड़के

वायनाड सीट से नामांकन करने पहुंचे सांसद राहुल गांधी रोड शो को लेकर दोनों तरफ से घिरे नजर आ रहे हैं। अब विपक्षी गठंबधन INDIA के साथी लेफ्ट ने आरोप लगाए हैं कि राहुल की रैली में मुस्लिम लीग के झंडे नहीं दिखाए गए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस इतनी शर्मिंदा है कि उसने अपने सहयोगी दल के झंडे ही नहीं दिखाए।

लेफ्ट भड़का
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कार्यक्रम के दौरान अपने और अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे नहीं दिखाए क्योंकि वह भाजपा से डरी हुई है। विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा उठाया गया कदम यह दिखाता है कि वह आईयूएमएल के वोट तो चाहती है, लेकिन उनके झंडे नहीं चाहती।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है जहां उसे साम्प्रदायिक ताकतों से डर है।’ राहुल गांधी का बुधवार को वायनाड में रोडशो 2019 में इस निर्वाचन क्षेत्र में किए गए रोडशो से अलग था जब आईयूएमएल के झंडों की संख्या कांग्रेस के झंडों से अधिक हो गई थी। इस बार दोनों पार्टी के झंडे न होना चर्चा का विषय रहा।

विजयन ने कहा कि इस बार झंडे इसलिए नहीं दिखाई दिए क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आईयूएमएल के झंडों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने केरल में वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी और कहा था कि इलाके में एक रैली के दौरान यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि यह भारत है या पाकिस्तान।

उनका इशारा कांग्रेस नेता के रोडशो के दौरान आईयूएमएल के हरे झंडों की तरफ था। विजयन ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अपने झंडे के पीछे के इतिहास और बलिदान को भूल गई है। साथ ही ऐसा लगता है कि वह संघ परिवार की इस इच्छा को मान रही है कि वे अपना तिरंगा झंडा त्याग दें।

स्मृति ईरानी बोलीं- राहुल IUML को लेकर शर्मिंदा हैं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद IUML को लेकर ‘शर्मिंदा’ हैं और इसलिए इस पर्वतीय जिले में उनके रोडशो के दौरान उनके सहयोगी दल के झंडे दिखाई नहीं दिए। गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में भाजपा के लिए प्रचार कर रहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि अगर वह IUML को लेकर शर्मिंदा हैं तो उन्हें उनका समर्थन नकार देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button