घर के बाहर खेल रहे मजदूर के चार साल के बेटे पर पड़ोसी ने चढ़ाई कार, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां घर के बाहर खेल रहे एक मजदूर के मासूम बेटे पर पड़ोसी ने कार चढ़ा दी। पहिए के नीचे दबने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मु्ताबिक यह घटना सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र का है। जहां घर के बाहर खेल रहे एक मजदूर के चार साल के बेटे अरमान पर पड़ोसी युवक ने अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी। पहिए के नीचे दबने से मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लखनऊ पुलिस ने बताया कि थाना बिजनौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाबालिग छात्र ने दो महिलाओं को रौंदा
लखनऊ में ही मंगलवार को एक नाबालिग युवक ने दो महिलाओं को रौंद दिया। ये घटना निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी का है। जहां मंगलवार तड़के उलटी दिशा में कार दौड़ा रहे नाबालिग छात्र ने दो महिला को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों महिलाए कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई थी। हादसे के बाद कार सड़क पर खड़ी दो बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी थी। दुकान से टकराते ही कार का एयरबैग खुल गया, जिससे छात्र की जान बच गई।