सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसके भाई को मंदिर में गोलियों से भूना, फिर खुद भी दी जान
मध्य प्रदेश के इंदौर में एकतरफा प्यार में पागल सनकी प्रेमी ने आज 22 वर्षीय युवती और उसके मौसेरे भाई की मंदिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी खुद भी आत्महत्या कर ली। हत्या के पीछे ‘लव ट्राएंगल’ को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के भावरकुवा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक ने मोसेरे भाई-बहन की हत्याकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय लड़का-लड़की दोनों ही मंदिर परिसर में बैठे हुए थे, जहां हत्यारा युवक उन दोनों को देखकर बुरी तरह बौखला गया और उसने पिस्तौल निकाल कर दोनों को ही गोली मार दी। गोली मारने वाला युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस तीनों मृतकों की डिटेल निकालकर उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।डीसीपी ऋषि मीणा के अनुसार, भावरकुवा थाना क्षेत्र के स्वामी नारायण मंदिर में एक लड़की स्नेहा जाट (22 वर्ष) अपने मौसेरे भाई दीपक जाट (25 वर्ष) के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी। स्नेहा से एकतरफा प्यार करने वाला अभिषेक यादव (26 वर्ष) भी वहां पहुंच गया और दोनों को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है लड़की अपने मौसेरे भाई के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी, लेकिन अभिषेक स्नेहा से बेइंतहा मोहब्बत करता था। मंदिर में उन दोनों को साथ देखकर वह पागल हो गया और उसने पिस्तौल निकालकर मंदिर के अंदर ही उन पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी गोली लगने से स्नेहा और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अभिषेक तुरंत वहां से भागकर ओरिएंटल कॉलेज कैंपस में पहुंचा, जहां उसने सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। सिक्योरिटी गार्ड जब अभिषेक के लिए पानी लेने गया तो अभिषेक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
हत्या से पहले तीनों ने मंदिर आधे घंटे तक की बातचीत
डीसीपी ने भाषा को बताया कि पहली नजर में मामला लव ट्राएंगल का लग रहा है। वारदात की स्पष्ट वजह पता लगाने के लिए हम विस्तृत जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी यादव सीहोर जिले का रहने वाला था। डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल देशी पिस्तौल घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, गोलीबारी से पहले तीनों ने स्वामीनारायण मंदिर में करीब आधे घंटे तक बातचीत की।